शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा...भूटान नरेश महाकुंभ में होंगे शामिल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:08 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे, जहां हाल के दिनों में आतंकवाद की कुछ घटनाएं हुई हैं। शाह आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति की वस्तु स्थिति और आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों पर चर्चा करेंगे। 

उधर, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की। वांग्चुक मंगलवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे। सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

आरएसएस प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगे 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगे। वह मंगलवार सुबह यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसके बाद शाम को राजेंद्र मैदान में तपस्या कलासाहित्य वेदी स्वर्णोत्सवम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 

तेलंगाना विधानसभा में चार फरवरी को होगी जाति सर्वेक्षण पर चर्चा 
तेलंगाना में किए गए जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए मंगलवार को राज्य विधानसभा की बैठक आयोजित की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल मंगलवार सुबह बैठक कर रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करेगा, उसके बाद इसे चर्चा के लिए विधानसभा में पेश किया जाएगा। राज्य विधानमंडल के सचिव ने एक पत्र में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने चार फरवरी को विधानसभा की बैठक बुलाई है।  

तेलुगु फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने गोवा में की खुदकुशी  
तेलुगु फिल्म निर्माता के.पी. चौधरी ने सोमवार को उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत "कबाली" के निर्माता चौधरी (44) का शव सिओलिम गांव में किराए के घर में फंदे से लटका हुआ मिला। 

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी, 'हमें मिलेंगी इतनी सीटें...' 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के लिए 55 सीटें जीतने का अनुमान जताया है। हालांकि, उनके अनुसार अगर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करें, तो पार्टी 60 सीटों के आंकड़े को पार कर सकती है। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि पार्टी का चुनावी अभियान जोरदार रहेगा, खासकर महिलाओं के योगदान से इस बार AAP को और अधिक सीटें मिल सकती हैं। 

महाकुंभ पर खरगे का विवादास्पद बयान फिर आया सामने, 'हजारों' मौतों का किया दावा 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के महाकुंभ पर दिए गए बयान ने राज्यसभा में हंगामा मचा दिया। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खरगे ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बात की और कहा कि "हजारों लोग मारे गए थे।" इस बयान ने सदन में तुरंत हलचल मचा दी और सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें तुरंत बयान वापस लेने की अपील की। 

'श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंका गया’, जया बच्चन का यूपी सरकार पर बड़ा हमला
महाकुंभ हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मृतकों के शवों को गंगा में फेंक दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और विपक्षी दल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News