आज पावन संगम में डुबकी लगाएंगे PM मोदी, मेले की करेंगे यात्रा...राहुल गांधी रहेंगे बिहार के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे और पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे तथा गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को शुरू हुआ और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। 
PunjabKesari
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 फरवरी (बुधवार) को पटना का दौरा करेंगे। वह स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को बंद रहेगा पुस्तक मेला 
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने मंगलवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के कारण मौजूदा नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) बुधवार को बंद रहेगा। भारत मंडपम में आयोजित किये जा रहे इस मेले की शुरुआत एक फरवरी को हुई थी और इस दौरान एक गणतंत्र के रूप में भारत की पिछले 75 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला जा रहा है। इस वर्ष इसका विषय ‘रिपब्लिक ऐट 75' है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान बुधवार को, भाजपा, ‘आप' और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा। इस दौरान, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए हैं। बुधवार को सुबह सात बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। 

संयुक्त राष्ट्र के ‘ऑनर रोल’ देशों में भारत शामिल
भारत को संयुक्त राष्ट्र के ‘ऑनर रोल’ में उन देशों में से एक के रूप में चित्रित किया गया है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के वित्तीय विनियमन 3.5 में निर्दिष्ट 30-दिन की अवधि के भीतर अपने नियमित बजट मूल्यांकन का पूरा भुगतान किया है।ऑनर रोल में उन चुनिंदा सदस्य देशों को शामिल किया गया है जिन्होंने भुगतान नोट प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर संयुक्त राष्ट्र के प्रति अपनी वित्तीय प्रतिबद्धता को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

दिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के 1,000 से ज्यादा मामले दर्ज 
दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1,076 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इन मामलों के सिलसिले में 34,250 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। अधिकारी के मुताबिक, ये मामले सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर तीन फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बीच दर्ज किए गए। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को होगा, जबकि नतीजे शनिवार को आएंगे। 

सीटीयू बजट के खिलाफ आज करेगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन 
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (सीटीयू) और स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघों/एसोसिएशनों के मंच ने केंद्रीय बजट 2025-26 को ‘मजदूर विरोधी', ‘किसान विरोधी' और ‘जन-विरोधी' बताते हुए आम लोगों से बुधवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में पेश किया। 

पेटा और प्रसिद्ध सितार वादक केरल के मंदिर को यांत्रिक हाथी करेंगे भेंट  
गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) ‘पेटा इंडिया' प्रसिद्ध सितार वादक एवं 2025 ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित अनुष्का शंकर के साथ मिलकर यहां कोम्बारा श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर को एक आदमकद यांत्रिक हाथी भेंट करेगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News