अमित शाह रहेंगे नासिक के दौरे पर, त्र्यंबकेश्वर मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:25 AM (IST)
नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नासिक जिले में होंगे, जहां वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाएंगे। शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मालेगांव शहर और अजंग गांव जाने से पहले 12 ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को ‘भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर बिहार के समस्तीपुर में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ उसी दिन लखनऊ भी जाएंगे, जहां वह उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
बुलडोजर एक्शन: अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
यूपी के संभल में बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करके उनकी फैक्ट्री को ढहाया गया है।
सैफ अली खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, घर के बाहर दो पालियों में दो सिपाही तैनात
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर दो पालियों में दो सिपाही तैनात किए हैं। सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह समिति की बैठक आज
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है, इसके लिए भाजपा की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रदेश संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी एवं 10 सदस्यों को भी शामिल किया गया है।
लातूर के किसान शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र के लातूर में किसान शुक्रवार को प्रस्तावित नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता अनिल बयाले ने बृहस्पतिवार को बताया कि 802 किलोमीटर लंबा राजमार्ग ठेकेदारों के लाभ के लिए बनाया जा रहा है और इससे उन किसानों को परेशानी होगी जिनकी जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर तरफ से विरोध के बावजूद, सरकार इस परियोजना को क्रियान्वयन कर रही है।
मीरवाइज उमर फारूक वक्फ विधेयक पर संसदीय समिति के समक्ष होंगे पेश
कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे और मसौदा विधेयक के बारे में अपनी आपत्तियां बताएंगे।
म्यांमार में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता
म्यांमार में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, म्यांमार में भूकंप के झटके 12:53 बजे दर्ज किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है।