PM मोदी दिल्ली के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद...मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे CM योगी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 05:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिये बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नमो एप्प के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को अपराह्न 01 बजे दिल्ली के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से आभासी माध्यम से संवाद करेंगे। 
PunjabKesari
उधर, प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। 

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की 10वीं वर्षगांठ को व्यापक स्तर पर मनाएगी सरकार 
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अपनी महत्वाकांक्षी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की 10वीं वर्षगांठ व्यापक स्तर पर मनाने जा रहा है। कई हफ्तों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह बुधवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी भाग लेंगी। 

महाकुंभ में होगी एनिमेटेड फिल्म "रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम" की विशेष स्क्रीनिंग 
भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म "रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम" के हिंदी संस्करण का प्रदर्शन बुधवार 22 जनवरी को यहां महाकुंभ में किया जाएगा। इस एनिमेटेड फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिव्य प्रेम सेवा शिविर में बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे होगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब 
उच्चतम न्यायालय ने एआईएमआईएम के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को राष्ट्रीय राजधानी में 2020 में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में अंतरिम या नियमित जमानत के सवाल पर दिल्ली पुलिस से अपना पक्ष रखने का मंगलवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने इस तथ्य पर गौर किया कि याचिकाकर्ता को 10 में से नौ मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है।

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 14 माओवादी ढेर, दो जवान घायल 
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के एक संयुक्त दल ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक शीर्ष नेता सहित 14 नक्सलियों को मार गिराया है तथा इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ को "नक्सलवाद के लिए एक और बड़ा झटका" करार देते हुए कहा है कि सुरक्षाबलों ने 'नक्सल मुक्त भारत' के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। 

JEE-Mains की परीक्षा आज से होगी शुरू
जेईई मेन परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईआईटी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा केंद्र में बदलाव कर नई लिस्ट जारी की है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जेईई मेन 2025 परीक्षा केंद्र चेक करने के बाद ही घर से निकलें। जेईई मेन परीक्षा केंद्र से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं । जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News