गडकरी गोवा में देश के पहले घुमावदार केबल आधारित पुल का करेंगे उद्घाटन...PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर दी बधाई,मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को गोवा में देश के पहले घुमावदार केबल सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे। गडकरी 2500 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राजमार्ग विस्तार परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 

उधर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि मैं (नरेन्द्र मोदी) एक बार फिर दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। 

संभल दंगे के लिए गठित न्यायिक आयोग आज करेगा सुनवाई 
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभल दंगों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 21 जनवरी को यहां दौरा करेगा और मामले की सुनवाई करेगा। संभल में 24 नवंबर को हुए दंगों के मामले में जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था, जिसने एक दिसंबर को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के साथ संभल की शाही जामा मस्जिद समेत दंगा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था। 

Farmers Protest: आज का दिल्ली कूच रद्द, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान 
केंद्र सरकार से बातचीत का न्योता मिलने के बाद 21 जनवरी को दिल्ली कूच रद्द कर दिया गया है, लेकिन 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च तय कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। भाजपा विधायकों, मंत्रियों के घरों व कार्यालयों के सामने ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। 

ममता बनर्जी ने न्याय में देरी को लेकर जताई नाराजगी कहा- मामला हमारे पास होता तो जल्दी होता न्याय 
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए भयावह बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह मामला उनके पास होता तो दोषी को बहुत पहले मौत की सजा दिलवायी जाती। इस घटना में दोषी पाए गए संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। 

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर, कोबरा कमांडो भी हुआ घायल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने कहा कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है। 

गर्भवती होने के कारण महाकुंभ में स्नान नहीं कर सकती सीमा हैदर 
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर कई बार सुर्खियों में रही हैं। कुछ समय बाद  एक बार फिर से सीमा चर्चा का विषय बनी हैं। सीमा हैदर ने इस बार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ में जाकर संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करना चाहती हैं, लेकिन गर्भवती होने के चलते वो अभी नहीं जा सकती। अपनी इस इच्छा की पूर्ति न होने के चलते उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को समर्पित करेंगे।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News