सुप्रीम कोर्ट मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर करेगा सुनवाई, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 03:43 AM (IST)
नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई करेगा। इस अपील में पिछले साल झारखंड उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह को “हत्यारा” कहने वाली उनकी कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था।
आरजी कर मामला : कोलकाता की अदालत दोषी संजय रॉय को आज सुनाएगी सजा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए संजय रॉय को यहां की एक अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी।
मुकेश और नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात
पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने वाशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुलाकात की। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं और उनका शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को आयोजित होगा।
महाराष्ट्र के CM फडणवीस विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस रवाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस रवाना हो गए हैं। फडणवीस सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार मध्य रात्रि को दावोस रवाना हुए।
जम्मू-कश्मीर में आज से बारिश, हिमपात का अनुमान
जम्मू-कश्मीर में सोमवार से तीन दिन तक बारिश और हिमपात के आसार हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय ने बताया कि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात का अनुमान है।
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप जीता
भारतीय महिला खो-खो टीम ने नेपाल को हराकर अपना पहला खो-खो विश्व कप खिताब जीत लिया है। रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने नेपाल को 78-40 से हराया। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेला का मुजाहिरा करते हुए पहले टर्न में भारत ने 34 अंक बनाये वहीं नेपाल की टीम स्कोर करने में विफल रही।
जूना अखाड़े से निकाले गए IIT वाले बाबा, संतों ने लगाए गंभीर आरोप
आईआईटी वाले बाबा अभय को जूना अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें न सिर्फ गुरु का अपमान करने का आरोप लगा, बल्कि उनकी हरकतों की वजह से जूना अखाड़े की परंपराओं का उल्लंघन भी हुआ।
PM मोदी ने महाकुंभ को एकता और समता का प्रतीक बताया, कहा- यहां कोई भेदभाव नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘महाकुंभ' को एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया और कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है।