PM मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन...ISRO करेगा महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 05:33 AM (IST)
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी बुधवार शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य ने उनका स्वागत किया।
उधर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) कक्षा में दो उपग्रहों का उपयोग करके अपना महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग बृहस्पतिवार को करेगा। इससे पहले यह प्रयोग सात जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन अब यह नौ जनवरी यानी बृहस्पतिवार को होगा। यदि इसरो अपने मिशन में सफल हो जाता है तो भारत अंतरिक्ष डॉकिंग प्रौद्योगिकी वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।
राष्ट्रपति मुर्मू बृहस्पतिवार से मेघालय, ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार से मेघालय और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। बयान के मुताबिक, पहले दिन वह मेघालय के उमियम में पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र के लिए आईसीएआर अनुसंधान परिसर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी।
तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।
HMPV वायरस की महाराष्ट्र में एंट्री, मुंबई और नागपुर में मिले नए मामले... सरकार ने जारी की एडवाइजरी
महाराष्ट्र में ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले अब बढ़ने लगे हैं। नागपुर के एक निजी अस्पताल में सात और 13 साल के दो बच्चों में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। ये दोनों बच्चे खांसी और बुखार से पीड़ित थे। इसके अलावा, मुंबई में भी इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। मुंबई में 6 महीने के एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। अब तक महाराष्ट्र में कुल 3 मामले सामने आ चुके हैं।
Elon Musk की कंपनी X 2025 में Super App बनने की ओर, मनी ट्रांसफर, टीवी और AI चैटबॉट जैसे फीचर्स की तैयारी
एलन मस्क की कंपनी X (जो पहले ट्विटर के नाम से जानी जाती थी) इस साल 2025 के लिए एक बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। मस्क का लक्ष्य X को एक सुपर ऐप बनाना है, जो केवल सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से कहीं अधिक हो। कंपनी के प्लान्स के अनुसार, आने वाले महीनों में X में मनी ट्रांसफर, डिजिटल पेमेंट, लाइव स्ट्रीमिंग, ऑन-डिमांड टीवी कंटेंट, और एआई-आधारित चैटबॉट्स जैसे फीचर्स जुड़ने वाले हैं।