विदेश मंत्री जयशंकर रहेंगे अमेरिका के दौरे पर...PM मोदी अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से करेंगे मुलाकात, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 02:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह भारत की तरफ से पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जयशंकर अपने समकक्षों के साथ बैठक कर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  
PunjabKesari
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों से मिलेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान वह आगामी बजट के लिए उनके विचार और सुझाव लेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2025 को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करेंगी।

संसद धक्का-मुक्की मामला: संसद का आज दौरा कर सकती है दिल्ली पुलिस की जांच टीम 
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम संसद परिसर में हुई उस धक्का-मुक्की के सिलसिले में 24 दिसंबर को संसद का दौरा कर सकती है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसद घायल हो गये थे। बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री एवं ओडिशा से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत घायल हो गए थे।

पुलिस तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू को करेगी नोटिस जारी  
तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू को नया नोटिस भेजा जाएगा, जिन्हें पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय ने “संभावित रूप से शांति भंग” करने के मामले में 24 दिसंबर तक पुलिस के समक्ष पेश होने से छूट दे दी थी। 

शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी: कांग्रेस झारखंड में करेगी विरोध प्रदर्शन 
कांग्रेस की झारखंड इकाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की पर गई कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में 24 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च' का आयोजन करेगी।

राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई हस्तियों ने फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर जताया शोक 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने सोमवार को दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर शोक जताया। 

सोमनाथ सूर्यवंशी दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे, इसलिए उनकी हत्या की गई : राहुल गांधी 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के मद्देनजर सोमवार को आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने परभणी में सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि पुलिस ने सूर्यवंशी की हत्या की है और यह ‘‘शत-प्रतिशत हिरासत में मौत'' का मामला है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News