राहुल गांधी परभणी हिंसा के मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात...PM मोदी क्रिसमस समारोह में होंगे शामिल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:24 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोड़े के परिवारों से मिलने के लिए सोमवार को परभणी का संक्षिप्त दौरा करेंगे। परभणी में संविधान की प्रति के कथित अपमान की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर लोगों की बेरहमी से पिटाई की और झूठे मामले दर्ज कर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया। 
PunjabKesari
PM मोदी ‘कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया' के क्रिसमस समारोह में होंगे शामिल 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा सीबीसीआई सेंटर में आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख पदाधिकारियों सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

हिमाचल प्रदेश: चार जिलों में कड़ाके की ठंड का ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी 
हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में सोमवार से चार दिनों के लिए कड़ाके की ठंड का ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तक मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान जताया है। 

मोदी सरकारी विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर', अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

महिलाओं, बुजुर्गों से जुड़ी योजनाओं के लिए पंजीकरण आज से शुरू किया जाएगा: केजरीवाल 
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार की उस योजना के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा जिसके तहत महिलाओं को मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़
‘उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वाइंट एक्शन कमेटी' का सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को यहां अल्लू अर्जुन के घर में फूलों के गमले और अन्य चीजें तोड़ दीं और एक थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा-2' को दिखाए जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग की। कुछ प्रदर्शनकारी परिसर की दीवार पर चढ़ गए और घर के अंदर टमाटर फेंके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News