लोकसभा में पेश होगा ‘एक देश, एक चुनाव'' विधेयक...सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर होगी सुनवाई, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:25 AM (IST)
नेशनल डेस्कः देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है और फिर इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है। लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 को लोकसभा में पेश करेंगे।
उधर,शीर्ष अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई याचिका पर जारी हुई थी।
PM मोदी जयपुर में 24 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान आएंगे और 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम यहां दादिया में रखा गया है।
GRAP का स्टेज-IV पूरे दिल्ली एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू
दिल्ली पुलिस ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-IV के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच कर रही है। जीआरपी का चरण चार में दिल्ली-पंजीकृत बीएस-IV और उससे नीचे के डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों (एमजीवी) और भारी माल के संचालन पर प्रतिबंध लागू करता है। GRAP के स्टेज-IV (गंभीर+वायु गुणवत्ता) को सोमवार देर शाम पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जरांगे फिर से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे शुरू
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने सोमवार को घोषणा की कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थान में आरक्षण सहित मराठा समुदाय की मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए फिर से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे और मंगलवार को इसकी तारीख का ऐलान करेंगे।
राष्ट्रपति मुर्मू आज से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की पांच दिन की यात्रा पर रहेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की पांच दिन की यात्रा पर रहेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को बताया कि वह राष्ट्रपति निलयम सिकंदराबाद में रुकेंगी। मंगलवार को राष्ट्रपति एम्स, मंगलागिरि के दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।
आरजी कर अस्पताल मामला: दो मुख्य संदिग्धों को जमानत मिलने के बाद चिकित्सक करेंगे प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल संयुक्त चिकित्सक मंच (डब्ल्यूबीजेपीडी) आर जी कर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद एक महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के खिलाफ मंगलवार से कोलकाता में धरना-प्रदर्शन करने की योजना बना रहा है। इस मामले के दो प्रमुख संदिग्धों को जमानत मिल गई है।