राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं, आज होगी सुनवाई...नेपाल की विदेश मंत्री आज से रहेंगी भारत के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:16 AM (IST)

नेशनल डेस्कः इलाहाबाद हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी याचिका पर सुनवाई होगी। केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा कि वह इस पर विचार कर रहा है कि क्या राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए। केंद्र अपने फैसले की जानकारी कोर्ट को देगा। 

उधर, नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत जाएंगी। इस दौरान वह एक आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और स्वास्थ्य जांच कराएंगी। सचिवालय के मुताबिक नई दिल्ली में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान, वह ईजीआरओडब्ल्यू फाउंडेशन और काठमांडू विश्वविद्यालय-नेपाल समकालीन अध्ययन केंद्र (केयू-एनसीसीएस) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भारत-नेपाल सम्मेलन को प्रमुख वक्ता के तौर पर संबोंधित करेंगी।

मध्यप्रदेश के सीएम यादव छतरपुर में किसान सम्मेलन सह जनकल्याण पर्व में होंगे शामिल 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार 19 दिसंबर को छतरपुर जिले के सटई स्टेडियम प्रांगण में केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. यादव दोपहर 3 बजे पन्ना के पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

SC ने कहा- किसानों के लिए हमेशा खुले हैं हमारे दरवाजे
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को किसान आंदोलन पर सुनवाई की। अदालत ने कहा कि किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे सीधे अपने सुझाव या मांगें लेकर हमारे पास आ सकते हैं या अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। 

एकसाथ चुनाव संबंधी संसदीय समिति में अनुराग, प्रियंका, पीपी चौधरी समेत 21 सांसद शामिल 
भारतीय जनता पार्टी से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पी पी चौधरी तथा कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाद्रा उन 21 लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं, जो संसद की उस संयुक्त समिति का हिस्सा होंगे, जो एक साथ चुनाव कराने संबंधी दो विधेयकों की पड़ताल करेगी। 

अटल शताब्दी समारोह मनाएगी योगी सरकार, 19 से 25 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी 19 से 25 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में मनाई जाएगी। अटल ने लगातार पांच बार लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था। सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को लखनऊ के संत गाडगे महाराज सभागार, संगीत नाटक अकादमी से शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। 

बिहार निवेशक सम्मेलन का बृहस्पतिवार को आगाज, जुटेंगे देश-विदेश के उद्यमी 
बिहार में औद्योगिक विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार बृहस्पतिवार से दूसरा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024' का आयोजन करने जा रही है। राजधानी पटना में 19-20 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेशी के दिग्गज उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, अब तक 8 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमय बीमारी से बुधवार को अस्पताल में एक और बच्चे के दम तोड़ने के साथ अज्ञात बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। वहीं, अधिकारियों ने प्रभावित गांव में मामलों और मौतों की जांच में सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम गठित की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News