आज दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी...जैसलमेर में होगी जीएसटी परिषद की बैठक, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 05:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत तथा कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के लिए आज खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यह चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। 

उधर, जैसलमेर में जीएसटी परिषद की बैठक होगी। इनमें तंबाकू और शीतल पेय जैसी वस्तुओं के लिए कर की 35 प्रतिशत की नई दर पेश करना, नोटबुक, बोतलबंद पानी और साइकिल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों को कम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर प्रीमियम कम करना शामिल है। 

आज से काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज
धर्म नगरी काशी में अब सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में हर वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अपनी तैयारी को लगभग पूरा कर लिया गया है। 21 दिसंबर से इसका शुभारंभ हो रहा है, जो 24 दिसंबर तक शहर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में अलग-अलग सांस्कृतिक, संगीत, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

अमित शाह आज अगरतला में NEC बैठक की करेंगे अध्यक्षता
गृह मंत्री अमित शाह आज अगरतला में एनईसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

नगर निकाय चुनावों के कारण 21 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश 
पंजाब राज्य चुनाव आयोग की सिफारिश पर नगर निकायों के आम/ उपचुनाव-2024 के संबंध में, राज्य सरकार ने शनिवार को उन नगर निकायों के राजस्व क्षेत्राधिकार में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश के रूप में अधिसूचित किया है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं। 

ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज, हरियाणा में तीन दिन का राजकीय शोक 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर हरियाणा सरकार ने 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इसके अलावा, 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को उनके गांव तेजा खेड़ा फार्म पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. प्रदेश में तीन दिनों तक राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 

जालंधर में 2916 कर्मचारी निभाएंगे चुनाव ड्यूटी, 3404 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा के लिए तैनात
पंजाब के जालंधर जि़ले में 21 दिसंबर को होने जा रही नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिये जि़ला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें शनिवार को 729658 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतदान के बाद पोलिंग स्टेशनों पर मतगणना की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News