आज मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे PM मोदी...उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे तेलंगाना की दो दिवसीय यात्रा पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 

उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार से तेलंगाना की दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान धनखड़ मेडक और हैदराबाद का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, उपराष्ट्रपति मेडक के तुनिकी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में आयोजित ‘प्राकृतिक एवं जैविक किसान शिखर सम्मेलन' में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे और शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

अमित शाह 10,000 से अधिक बहुउद्देशीय पैक्स राष्ट्र को करेंगे समर्पित  
सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को 10,000 से अधिक नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (एम-पैक्स) और डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

बेलगावी बैठक में गांधी के सत्याग्रह को‘नव सत्याग्रह'में तब्दील करेगी कांग्रेस 
कांग्रेस ने कहा है कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुई ऐतिहासिक बेलगामी अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक बेलगावी में 26 दिसंबर को ही आयोजित की जा रही है जिसमें देश भर के 200 से ज्यादा प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा सड़क हादसा पेश आया। यहां पर सेना के एक वाहन 300- 350 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें 5 जवानों के मारे जाने की खबर है, जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाड़ी में 8-9 सैनिक सवार थे। यह घटना पुंछ के मेंढ़र के बलनोई इलाके में घटित हुई है।

दिल्ली-NCR से GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गईं, प्रदूषण के स्तर में गिरावट के चलते फैसला
केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता निगरानी पैनल ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज IV ('गंभीर+') उपायों को हटा लिया गया है। हालांकि, वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 24 दिसंबर को यह बताया कि वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए GRAP के स्टेज I, II और III के तहत लागू की गई कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News