राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 05:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में शनिवार को विधानसभा आम चुनाव में प्रदेश की कुल दो सौ विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान होगा। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया। 199 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब डेढ सौ सीटों पर सत्तारुढ़ एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं जबकि चालीस से अधिक सीटों पर त्रिकोणीय एवं कुछ स्थानों पर चतुष्कोणीय मुकाबला माना जा रहा है।
पीएम मोदी एचएएल की साइट पर देखेंगे फाइटर जेट तेजस के निर्माण की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बेंगलुरु स्थित रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का दौरा करेंगे और इसके विनिर्माण संयंत्र में चल रहे काम की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री एचएएल का दौरा करेंगे और तेजस जेट सहित वहां के विनिर्माण संयंत्र की समीक्षा करेंगे।
आज ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह आयोजित नहीं होगा: राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन में शनिवार को ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति भवन में कल (25 नवंबर, 2023 को) ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि राष्ट्रपति के अंगरक्षक राष्ट्रपति पोलो कप प्रदर्शनी मैच के आयोजन में व्यस्त रहेंगे।''
दिल्ली मेट्रोः ब्लू लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण कुछ देर प्रभावित रहेंगी ट्रेन सेवाएं
करोल बाग और राजीव चौक स्टेशनों के बीच रखरखाव कार्य के कारण डीएमआरसी की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए शनिवार रात से रविवार सुबह तक प्रभावित रहेंगी। डीएमआरसी की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ती है। इस मार्ग पर सेवाएं आम दिनों में सुबह 6.12/6.00 बजे से शुरू होती हैं और अंतिम ट्रेन रात्रि 22.32/22.50 पर संचालित होती है।
राजस्थान : विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, 1.70 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने जा रहे मतदान के वास्ते चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य में कुल मिलाकर 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, राजीव शर्मा के अनुसार पुलिस ने राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र मतदान करवाने तथा भयमुक्त वातावरण बनाये रखने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की है।
UP में आज रहेगा 'नो नॉन-वेज डे'; जानिए, योगी सरकार ने क्यों दिया ये आदेश?
उत्तर प्रदेश में शनिवार यानी 25 नवंबर को 'नो नॉन-वेज डे' मनाया जाएगा। इस दिन नॉन-वेज की सभी दुकानें, बूचड़खाने बंद रहेंगे। ये आदेश योगी सरकार ने जारी किया है। बता दें कि 25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती है। इसी उपलक्ष्य में सीएम योगी ने ये फैसला लिया है। इस बाबत सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 25 नवंबर को प्रदेश में मांस बेचने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी।
'तेलंगाना की बीआरएस सरकार का अंत होने वाला है', प्रियंका गांधी ने KCR पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के शासन का अंत होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। वाड्रा ने यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर पालकुर्थी में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना में महिलाओं को हिंसक अपराधों का सामना करना पड़ता है और राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी में, अगले सप्ताह मिल सकती है कुछ राहत
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट तथा रात के समय हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण शुक्रवार को वायु गुणवत्ता फिर से ‘‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। शुक्रवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया जबकि शाम चार बजे एक्यूआई 415 दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वैज्ञानिक ने 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम संबंधी स्थितियों में संभावित सुधार के परिणामस्वरूप प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान जताया है।