नड्डा आज हावड़ा में क्षेत्रीय नेताओं के सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित...कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे रहेंगे छत्तीसगढ़ के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 05:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के हावडा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं के पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समेम्मलन में वर्चुअली शामिल हो सकते हैं।
PunjabKesari
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ‘भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे। जांजगीर शहर के पुलिस लाइन में दोपहर 1:30 बजे आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। 

स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान 
अगले साल होने वाले आम चुनाव की झलक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली पारंपरिक पतंगबाज़ी के दौरान भी देखने को मिलेगी। इस बार 15 अगस्त पर दिल्ली और आसपास के इलाकों का आसमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर और ‘डंबल इंजन की सरकार', ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी' और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव' जैसे नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा। 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, कई जगहों पर भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं। स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज' अलर्ट, जबकि सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘येलो' अलर्ट जारी किया है।

लद्दाख में भारत-चीन के बीच कल को होगी अगले दौर की बातचीत 
चीन के साथ 14 अगस्त को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता के अगले चरण में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को शीघ्र पीछे हटाने पर भारत जोर देने वाला है। कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की वार्ता, क्षेत्र में तनाव घटाने के लिए हुई सैन्य स्तर की पिछली वार्ता के करीब चार महीने बाद हो रही है। 

अतीक-अशरफ हत्याकांड में SC ने लगाई UP सरकार को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है और कहा है कि इसमें ‘‘किसी की मिलीभगत है''। अदालत ने राज्य सरकार से 2017 के बाद से हुई 183 ‘‘पुलिस मुठभेड़'' पर स्थिति रिपोर्ट भी मांगी है। 

'हॉकी में भारत का प्रदर्शन, गर्व का विषय', पीएम मोदी ने दी खिलाड़ियों को बधाई 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में शानदार वापसी करके शनिवार को यहां मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता। 

सनी के 'ढाई किलो के हाथ' ने तोड़े रिकॉर्ड, 2023 की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग बनी Gadar 2
सनी देओल बेहद भव्य तरीके से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी एक्शन से भरपूर 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, उनकी 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की अगली कड़ी गदर 2 ने सिनेमाघरों में अपने शुरुआती दिन में 40 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरुख खान की 'पठान' के बाद यह 2023 की दूसरी सर्वश्रेष्ठ ओपनर बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News