बजट पर 3 वेबिनार में शामिल होंगे PM मोदी...विपश्यना सत्र के लिए पंजाब जाएंगे केजरीवाल,मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:26 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजट बाद होने वाले 3 वेबिनार में शामिल होंगे। वेबिनार के विषयों में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और कारोबारी सुगमता को शामिल किया गया है। यह वेबिनार दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू होगा। 
PunjabKesari
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद अब पंजाब जा रहे हैं। दिल्ली में अपनी पार्टी के सत्ता गंवाने के करीब एक महीने बाद आज मंगलवार को 10 दिन की विपश्यना सत्र के लिए पंजाब जाएंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ध्यान शिविर के लिए आज होशियारपुर रवाना होंगे। 

विदेश मंत्री जयशंकर आज से ब्रिटेन और आयरलैंड का 6 दिवसीय दौरे पर
विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों को तलाशने के लिए मंगलवार से ब्रिटेन और आयरलैंड का छह दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। जयशंकर सबसे पहले लंदन जाएंगे और अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज, दुबई में भारत की ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत 
अतीत में ऐसा करने में भले ही वे नाकाम रहे हों लेकिन इस बार स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और हालात से वाकफियत के दम पर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का इरादा होगा। इसके साथ ही 2023 में अपनी धरती पर विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है जब भारत के दस मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में आस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी।

महाकुंभ से योगी सरकार को तगड़ी कमाई: मंत्री ने खोला राज... 60 लाख लोगों को मिला रोजगार
प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ 2025 ने न केवल आस्था और अध्यात्म का सबसे बड़ा संगम प्रस्तुत किया, बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी जबरदस्त लाभ पहुंचाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐतिहासिक आयोजन में करीब 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे पर्यटन, होटल, परिवहन और अन्य क्षेत्रों में भारी वृद्धि दर्ज की गई। राज्य सरकार ने महाकुंभ के आयोजन पर लगभग 7,500 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बदले में प्रदेश को 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक लाभ हुआ। 

अखिलेश लाएंगे 'लाडली बहना' जैसी योजना, सपा प्रमुख ने 2025 में कर दिया 2027 चुनाव का ऐलान
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी 2027 में स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना लाएगी। सपा प्रमुख यादव ने सोमवार शाम ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हम 2027 में स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे!'' 

वोकल फॉर लोकल अभियान अब रंग ला रहा, भारत दुनिया के कारखाने के रूप में उभर रहा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनका ‘‘वोकल फॉर लोकल'' अभियान अब रंग ला रहा है क्योंकि भारतीय उत्पाद वैश्विक हो रहे हैं और दुनिया भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मोदी ने ‘एनएक्सटी' सम्मेलन में ‘न्यूजएक्स वर्ल्ड' चैनल के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि दुनिया दशकों तक भारत को अपने ‘बैक ऑफिस' के रूप में देखती रही, लेकिन देश अब दुनिया के कारखाने के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत कार्यबल नहीं बल्कि एक ‘‘विश्व शक्ति'' है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News