PM मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज से...दिल्ली विधानसभा में पहली महिला नेता प्रतिपक्ष बनीं आतिशी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार शाम को सरुसजाई स्टेडियम में झुमुर नृत्य प्रदर्शन में भाग लेंगे। 

उधर, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को रविवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। इसके साथ ही, आतिशी दिल्ली विधानसभा में पहली महिला नेता प्रतिपक्ष बन गई हैं। पार्टी के 22 विधायकों की बैठक में ‘आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए, जिसमें आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया।

आठवां इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025, मोदी आज करेंगे शुभारंभ 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से दो दिव्य ग्लोबल इनवेस्टर्स समिति शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समित का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में देश और दुनिया के बड़े पैमाने पर कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। समिति के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे। 

दिल्ली की पिछली आप सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली' छोड़कर गई है। गुप्ता ने आश्वासन दिया कि महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भुगतान को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा। 

'आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य के केंद्र में तब्दील हो रहा', बागेश्वर धाम में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण पर मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। इस अस्पताल का उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि के कैंसर रोगियों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करना है, जो अत्याधुनिक कीमोथेरेपी और कैंसर उपचार सुविधाओं से लैस होगा। 

'Sorry Shivraj Ji...', टूटी सीट पर सफर करवाने के बाद एयर इंडिया ने मांगी मॉफी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बहुत ही असुविधाजनक अनुभव का सामना करना पड़ा। भोपाल से दिल्ली के बीच यात्रा करते समय उन्हें टूटी हुई सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी, जिससे वह बेहद नाराज हो गए। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने माफी भी मांगी और कहा कि वे भविष्य में ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए उचित कदम उठाएंगे। 

शशि थरूर का बड़ा बयान: अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं, तो मेरे पास विकल्प हैं
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को केरल की एलडीएफ सरकार की अर्थव्यवस्था को लेकर की गई टिप्पणी पर अंदरूनी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। थरूर ने पार्टी के भीतर नए मतदाताओं को आकर्षित करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि केरल कांग्रेस में एक मजबूत नेता की कमी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तिरुवनंतपुरम से चार बार सांसद चुने जाने से यह साबित होता है कि लोगों ने उनके स्वतंत्र विचारों को समर्थन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News