50 Rupee Coin: बाजार में आने वाले 50 रुपए के सिक्कों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि बाजार में 50 रुपए के सिक्के आने वाले हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि ₹50 के सिक्के को बाजार में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। यह जानकारी सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका के जवाब में दी, जिसमें दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) व्यक्तियों के लिए ₹50 के सिक्के जारी करने की मांग की गई थी।

अभी बाजार में चलन में हैं ये सिक्के

फिलहाल भारतीय बाजार में ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 और ₹20 के सिक्के प्रचलन में हैं। ₹50 का सिक्का कभी चलन में नहीं लाया गया और अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि निकट भविष्य में इसकी कोई संभावना नहीं है।

RBI सर्वे में सामने आई लोगों की राय

सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि 2022 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक सर्वे किया था, जिसमें यह सामने आया कि लोग ₹10 और ₹20 के सिक्कों की तुलना में नोटों को ज्यादा पसंद करते हैं।
इसकी एक प्रमुख वजह सिक्कों का अधिक वजन और आकार है, जिससे लोग असहज महसूस करते हैं।

सिक्के लाने से पहले होते हैं कई मूल्यांकन

सरकार ने कहा कि किसी भी मूल्यवर्ग के सिक्के को बाजार में लाने से पहले यह देखा जाता है कि:

  • क्या आम लोग उसे अपनाने के लिए तैयार हैं
  • क्या वह रोज़मर्रा के लेनदेन में व्यवहारिक है
  • क्या उसका वितरण और उत्पादन प्रभावी रहेगा

याचिका की क्या थी मांग?

याचिका में कहा गया था कि अधिकांश नोटों में नेत्रहीनों के लिए पहचानने योग्य विशेषताएं होती हैं लेकिन ₹50 के नोट में ऐसी कोई विशेषता नहीं है, जिससे नेत्रहीन लोगों को पहचानने में परेशानी होती है। इसी कारण ₹50 के सिक्के की मांग की गई थी।

RBI की MANI ऐप है विकल्प

सरकार ने बताया कि दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए RBI द्वारा "MANI" नामक मोबाइल ऐप शुरू की गई है, जो नोट को स्कैन कर उसका मूल्य ऑडियो के रूप में सुनाती है। इससे नेत्रहीन लोग किसी भी नोट को पहचान सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News