Rupee Strong: डॉलर नरम, रुपया मजबूत....विदेशी निवेश और शेयर बाजार की मजबूती से रुपए में तेजी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे बढ़कर 85.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने और मजबूत घरेलू शेयर बाजार ने रुपए को और मजबूत किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर खुला और 85.64-85.80 के सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद 85.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की बढ़त है। सोमवार को रुपया 54 पैसे की भारी गिरावट के साथ 85.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘आज (मंगलवार) अमेरिका-भारत (समझौता) संपन्न होने की संभावना के साथ रुपया सीमित दायरे में रहा और इसमें तेजी का रुख दिखा। एक निर्णायक लघु व्यापार समझौते से रुपया एक बार फिर 85.30/40 के स्तर पर पहुंच सकता है।'' उन्होंने कहा कि आज रात कुछ सकारात्मक घटनाक्रमों की उम्मीद के साथ बुधवार को स्थानीय मुद्रा के 85.30-86.00 के दायरे में रहने की उम्मीद है।
वैश्विक तेल मानक, ब्रेंट क्रूड का दाम वायदा कारोबार में 0.55 प्रतिशत घटकर 69.20 डॉलर प्रति बैरल रह गया। छह वैश्विक प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत घटकर 97.30 रह गया। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंक बढ़कर 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61.20 अंक के लाभ के साथ 25,522.50 अंक रहा। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध आधार पर 321.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।