Home Loan लेने वालों के लिए खुशखबरी! RBI फिर घटा सकता है रेपो रेट, रिपोर्ट में किया गया दावा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप घर खरीदने या लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल दिसंबर में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की और कटौती कर सकता है। HSBC ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के अंत तक रेपो रेट 5.25% तक आ सकती है।

महंगाई में गिरावट बना कारण

जून 2025 में खुदरा महंगाई (CPI) की दर 2.1% रही, जो मई में 2.8% थी। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट इसका प्रमुख कारण रही। HSBC का अनुमान है कि 2025 की दूसरी तिमाही में औसत मुद्रास्फीति 2.7% रहेगी, जो RBI के अनुमान (2.9%) से कम है।

MPC की बैठकें और अनुमान

HSBC का कहना है कि अगस्त और अक्टूबर की MPC बैठकों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन दिसंबर में आखिरी कटौती की उम्मीद है।

RBI गवर्नर का बयान

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कम होती महंगाई और विकास दर में नरमी दोनों ही रेपो रेट में संभावित कटौती के आधार हो सकते हैं।

अब तक की कटौतियां

  • फरवरी और अप्रैल 2025 में RBI ने रेपो रेट में कुल 0.50% की कटौती की थी
  • जून 2025 में एक और 0.50% कटौती के बाद रेपो रेट अब 5.50% पर आ गई है

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News