केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू बोले- कांग्रेस को विरोध करना है तो Rahul Gandhi का करो
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 02:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई अपनी टिप्पणी का एक तरह से बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी को विरोध करना है तो राहुल गांधी का करना चाहिए।''
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिट्टू के खिलाफ सीबीआई फाटक क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस उन्हें बसों में बैठाकर ले गई। यहां एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री बिट्टू से हवाई अड्डे पर मीडिया ने जब राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कांग्रेस या भाजपा की बात नहीं है। बात पंजाब व सिखों की है।''
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी तो खुद कितनी बार गुरुद्वारा दरबार साहिब जाते हैं ...कौन रोकता है? इसलिए यह पार्टी की बात नहीं है, पार्टी से ऊपर की बात है।'' बिट्टू ने कहा, ‘‘आप कोई भी एक आदमी बताओ... किसने हमें कड़ा पहनने से रोका है? किसने हमें पगड़ी बांधने से रोका है? किसने हमें गुरुद्वारे जाने से रोका है? इसलिए अगर कांग्रेस को विरोध करना है तो राहुल गांधी का करना चाहिए।'' हालांकि मंत्री ने इस सवाल पर कुछ नहीं कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ अपने बयान पर कायम हैं या नहीं।
रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बिट्टू जगतपुरा शूटिंग रेंज में 57वीं अंतर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए थे। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता बिट्टू का विरोध करने सीबीआई फाटक क्षेत्र पहुंचे, लेकिन पुलिस उन्हें वहां से बसों में बैठाकर ले गई।