राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, BJP की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई बीजेपी की शिकायत पर की है।

क्या है मामला?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘‘धक्का-मुक्की'' के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे'' में शामिल होने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिससे उनके दो सांसद घायल हो गए। इन सांसदों को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजेपी की शिकायत

बीजेपी की अनुसूचित जनजाति की महिला सांसद ने राहुल गांधी के व्यवहार को "अशोभनीय" बताते हुए राज्यसभा चेयरमैन से शिकायत की है। साथ ही, बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश समेत भारतीय दंड संहिता की छह गंभीर धाराओं के तहत शिकायत दी है।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने एक-दूसरे के सांसदों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना को लेकर दोनों दलों के बीच तनाव बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News