अटेम्पट टू मर्डर, आपराधिक कृत्य... BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं के तहत दर्ज कराया केस

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तीन सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर, उन पर संसद में ‘‘धक्का-मुक्की'' के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे'' में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक सांसद के साथ ठाकुर और स्वराज ने संसद मार्ग पुलिस थाने में अधिकारियों से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी। इस घटना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

इन धाराओं के तहत केस दर्ज
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।" हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

 

राहुल गांधी को कानून का कोई डर नहीं
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी को कानून का कोई डर नहीं है। उनकी धक्का-मुक्की में दो सांसद घायल हुए हैं और उन्हें चोट आई है। ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के इस व्यवहार से यह स्पष्ट होता है कि वे अपने आपको कानून से ऊपर समझते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद राहुल गांधी बिना सांसदों से मिले वहां से चले गए और उनका अहंकार टूटने का नाम नहीं ले रहा है।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने अपनी ही सरकार में अपने ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ दिया था। ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने बार-बार बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया।"

इससे पहले संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज किया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर में सारंगी और राजपूत को चोट लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है और वह इसकी जांच कर रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News