दहन से पहले ही टूट गया रावण का सिर, गांधी मैदान में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पटना के गांधी मैदान में दशहरे की धूम उस वक्त फीकी पड़ गई जब रावण दहन की तैयारियों के बीच अचानक आसमान से बारिश का कहर टूट पड़ा। भीषण बारिश ने न केवल पूरे आयोजन को अस्त-व्यस्त कर दिया बल्कि कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण के विशाल पुतले पानी-पानी हो गए। रावण का सिर जलने से पहले ही टूटकर लटक गया, जिससे लोग हैरान रह गए।

बारिश की तेज़ धारों ने रावण दहन देखने आए हज़ारों लोगों का उत्साह ठंडा कर दिया। लोग अपनी सुरक्षा के लिए चारों ओर भागते दिखाई दिए। वहीं, आयोजकों और प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई, क्योंकि इसी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और कई वीआईपी शिरकत करने वाले हैं।

अब प्रशासन और समिति शाम 5:45 बजे दोबारा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में जुट गई है। नए सिरे से पुतले बनाए जा रहे हैं ताकि पारंपरिक रावण दहन पूरा हो सके। इस बीच, बारिश से भीगी भीड़ अभी भी मैदान में टिकी है और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

उधर, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 4–5 दिन बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। तेज़ बारिश, जलजमाव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News