रद्द हो सकता है आपका Ration Card, जल्दी से करें ये काम, नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा राशन
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राशन कार्ड धारकों का वेरिफिकेशन (सत्यापन) 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने धोखाधड़ी और गलत लाभ वितरण को रोकने के लिए यह ई-वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की है। राशन कार्ड धारकों को अब अपना सत्यापन घर बैठे आसानी से करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड को लिंक करना होगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रक्रिया से लाभार्थियों को सब्सिडी और सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुँच सकेगा।
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के तरीके
1. ऑनलाइन लिंकिंग
सबसे पहले nrega.nic.in या uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
"Link Aadhaar with Ration Card" विकल्प पर क्लिक करें।
राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।
OTP वेरिफिकेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
सत्यापन के बाद राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।
मोबाइल ऐप से लिंक करें
Google Play Store से Mera Ration App डाउनलोड करें।
ऐप में राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
'Aadhaar Seeding' ऑप्शन को चुनें और आधार नंबर दर्ज करें।
लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करें और विवरण सत्यापित करें।
ऑफलाइन लिंकिंग
अगर आप ऑनलाइन लिंकिंग नहीं करना चाहते हैं तो आप निकटतम राशन डीलर या पीडीएस केंद्र पर जाकर अपना सत्यापन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ लेकर जाने होंगे...
राशन कार्ड की कॉपी
आधार कार्ड की कॉपी
परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा
आधार से लिंक होने की रसीद प्राप्त करें।
क्यों है राशन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी?
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने से धोखाधड़ी और गलत लाभ वितरण पर रोक लगाई जा सकेगी। यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान हो सके।
यह प्रक्रिया 31 मार्च तक जारी रहेगी और उसके बाद जो राशन कार्ड धारक आधार से लिंक नहीं होंगे, उनके राशन कार्ड रद्द किए जा सकते हैं।