Rapido को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, तत्काल सभी सेवाएं बंद करने का निर्देश
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बाइक टैक्सी की सर्विस रैपिडो की सेवा लेने वाले लोगो के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र और पुणे में रैपिडो बाइक टैक्सी की सर्विस को निलंबित कर दिया है। बता दें कि कंपनी इस बात के सबूत पेश नहीं कर पाई कि उसके पास लाइसेंस है और वह अवैध रूप से ऑपरेट नहीं कर रही है वहीं यह बैन 20 जनवरी तक रहेगा।
रेपिडो ने 16 मार्च 2022 को पुणे RTO में लाइसेंस के लिए अर्जी डाली थी, जिसे परिवहन विभाग ने खारिज कर दिया था। इसके साथ ही परिवहन विभाग ने लोगों से रेपिडो का एप और इसकी सेवाओं का इस्तेमाल न करने की अपील भी की थी. इसके बाद रेपिडो ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।