नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट तो हिजाब पहनने की आजादी क्यों नहीं? रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर सपा नेता का हमला

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट  इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जहां सोशलमीडिया यूज्रस रणवीर सिंह के इस न्यूड फोटोशूट के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे है वहीं सपा नेता अबू आजमी ने फोटोशूट  पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं? 

अबू आजमी ने ट्वीट करके कहा,नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट व आजादी कहलाता है तो एक तरफ संस्कृति के मुताबिक लड़की अपनी मर्जी से बदन को हिजाब से ढकना चाहे तो वह उत्पीड़न व धार्मिक भेदभाव कहलाता है। हमें आखिर कैसा समाज चाहिए?"

 आजमी ने इस ट्वीट के साथ तस्वीर भी शेयर की है। इसमें लिखा है कि 'नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करने की आजादी है तो स्कूल, कॉलेज और सब जगह लड़की को अपनी मर्जी से स्कार्फ/हिजाब/बुर्का पहनने की आजादी क्यों नहीं? इस ट्वीट के साथ उन्होंने #RanveerSingh भी लिखा। 

बता दें कि इससे पहले मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान और माॅडल मिलिंद सोमन भी न्यूड फोटोशूट करवा चुके है और वहीं अब रणवीर सिंह ने ये फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिये करवाया है, जिसमें वो न्यूड होकर स्टाइलिश पोज देते दिख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News