मोदी के बयान पर रामा राव का पलटवार, बीआरएस को बताया तेलंगाना के चार करोड़ लोगों को परिवार

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:06 AM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने रविवार को कहा कि पार्टी राज्य के चार करोड़ लोगों का परिवार है और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) इसके मुखिया हैं। 

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “परिवार से चलने वाली दो पार्टियों ने तेलंगाना की प्रगति को रोक दिया” मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामाराव ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एक बेटे की तरह वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की और 'रायतू बंधु' निवेश सहायता योजना व 'रायतू बीमा' नामक जीवन बीमा योजना देकर किसानों के लिए एक भाई की तरह काम किया। चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने कहा, ''केसीआर तेलंगाना के हर परिवार के सदस्य हैं।'' 

रामाराव ने आज रामागुंडम के चेन्नूर और पेद्दापल्ली विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सभाओं को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी खनन कंपनी का निजीकरण करने के प्रयास में सिंगरेनी कोयला खदानों की नीलामी करके "रामागुंडम के लोगों को धोखा दिया।” 

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की रणनीति सरकारी कंपनियों को घाटे में धकेलना और बाद में उनका निजीकरण करके अपने कॉरपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाना है।” विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना के लोगों को दी गई छह 'गारंटी' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रामा राव ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो तीन चीजों की गारंटी दी जाती है। उन्होंने दावा किया कि इन तीन गारंटी में बीआरएस सरकार द्वारा दी गई चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के बजाय तीन घंटे की बिजली आपूर्ति, हर साल मुख्यमंत्री बदलना और कई घोटाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News