बंगाल में पटाखा निर्माण इकाई में हुआ विस्फोट, चार लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को पटाखा निर्माण करने वाली एक इकाई में विस्फोट हुआ जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमाका चम्पाहाटी इलाके में स्थित एक फैक्टरी में हुआ। बरुईपुर पुलिस जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे चाम्पाहाटी स्थित एक फैक्टरी में विस्फोट हुआ, जिससे कारखाने और आसपास के घरों को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि घायल हुए चार लोगों में से तीन की पहचान गौर गांगोपाध्याय, किशन मंडल और राहुल मंडल के रूप में हुई है जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया, "वे बुरी तरह जल गए थे और उन्हें इलाज के लिए तुरंत बारुईपुर और कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।" अधिकारी ने कहा कि धमाके के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि धमाका इतना जोरदार और भीषण था कि कारखाने की एस्बेस्टस की छत उड़ गई। एस्बेस्टस एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला खनिज पदार्थ है। अधिकारी ने बताया, "विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि यह घटना विस्फोटक सामग्री को अकुशल श्रमिकों द्वारा गलत तरीके से संभालने के कारण हुई होगी। अधिकारी ने बताया कि पटाखे कथित तौर पर शादी के लिए बनाए जा रहे थे। दिसंबर 2024 में चाम्पाहाटी में पटाखा निर्माण करने वाली एक इकाई में विस्फोट हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News