अमेरिका-कनाडा सीमा पर मौत का मामला : राज्यसभा सदस्य ने विदेश मंत्री जयशंकर से मांगी मदद
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 11:19 PM (IST)

मेहसाणाः गुजरात से राज्यसभा के सदस्य जुगलजी ठाकोर ने मेहसाणा जिले के दो लोगों को अपने परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार करने के लिए कनाडा जाने के वास्ते वीजा दिलाने के मामले में सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे मदद मांगी।
जुगलजी ठाकोर ने कहा कि कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने के दौरान मारे गए चार भारतीय मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के मानेकपुर गांव के रहने वाले थे। ठाकोर ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अनुरोध किया कि चारों का अंतिम संस्कार वहीं कनाडा में किया जाए क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर के डिंगुचा गांव के एक परिवार के चार सदस्यों की पिछले साल 19 जनवरी को कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए मौत हो गई थी।