सरकार का बड़ा फैसला, अब बख्तरबंद गाडिय़ों से ही चलेंगे सुरक्षा बलों के जवान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2016 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली: पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के साथ ही रॉ और आईबी चीफ शामिल थे। बैठक में आतंकी वारदात की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए, वहीं सुरक्षा में चूक को लेकर नीति में कई बड़े बदलाव भी किए गए।

बैठक में कश्मीर की सुरक्षा नीति में बदलाव करने का फैसला किया गया। इसके तहत अब सुरक्षा बल के जवान बिना बख्तरबंद गाडिय़ों के साथ नहीं चलेंगे, जबकि काफिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे आगे सेना को दी जाएगी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सभी अर्धसैनिक बलों के काफिले में सबसे आगे सेना की रोड ओपनिंग पार्टी होगी।

...ताकि गाडिय़ों पर न हो गोलियों का असर
पंपोर हादसे पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने हमले के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय किया गया कि अर्धसैनिक बलों के काफिले की गाडिय़ों में मेटल प्लेट लगाए जाएंगे, जिससे उन पर गोलियों का असर न हो। साथ ही रोड ओपनिंग पार्टी के माइन प्रोटेक्शन व्हेकिल भेजे जाएंगे ताकि ब्लास्ट से बचा जा सके।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News