‘आजादी का अमृत महोत्सव'' पर राजनाथ सिंह ने किया विक्रम बत्रा को याद, बोले-वीर जवानों को नमन
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का ऐसे शक्तिशाली भारत के निर्माण का सपना है जो किसी पर हमला नहीं करना चाहता लेकिन वह हर तरह की चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हो। राजनाथ सिंह ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए देशव्यापी कार्यक्रमों की वर्चुअल माध्यम से शुरुआत करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। यह महोत्सव आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में देशभर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतिहास बनते देखना सौभाग्य की बात होती है। इतिहास का हिस्सा बनना उससे भी बड़े सौभाग्य की बात होती है। पर यह परम सौभाग्य है, कि हम आजादी के ‘अमृत-महोत्सव' रूपी इतिहास को न केवल बनते देख रहे हैं, बल्कि इसका हिस्सा भी बन रहे हैं।
राजनाथ ने कहा कि हम भारत को शक्तिशाली बनाना चाहते हैं। ऐसा भारत जो दूसरे पर हमला नहीं करना चाहता लेकिन हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। आने वाले समय में हम एक और भी मज़बूत भारत का निर्माण करेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हो रहे इन कार्यक्रमों को देखकर लगता है कि केवल देशवासी ही नहीं बल्कि जल, थल, नभ, पहाड़, पठार और दर्रें भी देशवासियों के साथ ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव' मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कैप्टन विक्रम बत्रा का जिक्र करना चाहूंगा, जो मृत्यु को सामने देख कर भी कहता है, ‘यह दिल मांगे मोर'। यह कौन-सी भावना है। अपने राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले इन अमर सपूतों को अपनी ओर से शीश झुकाकर नमन करता हूं।
इस मौके पर सेना के एक पर्वतारोही दल को अभियान पर रवाना किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भारतीय वीरों, क्रांतिकारियों को पहाड़ों में जाकर शरण लेनी पड़ती थी, आज उन्हीं पहाड़ों पर पर्वतारोही अभियान चलाया जा रहा है। 75 साल पहले स्वतंत्रता सेनानियों को द्वीपों पर सजा के लिए भेज दिया जाता था। आज उन्हीं द्वीपों पर सैकड़ों से अधिक तिरंगे फहराकर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।