Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश का कहर, अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूल बंद
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 08:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 48 घंटे का भारी वर्षा अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अजमेर, बूंदी, उदयपुर और अलवर जैसे जिलों में स्कूल बंद रहने का फैसला किया गया है।
बाढ़ जैसी स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब और अधिक तीव्र होकर 'वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया' में तब्दील हो गया है, जो इस समय उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर केंद्रित है। यह सिस्टम अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान पर एक सक्रिय कम दबाव क्षेत्र के रूप में विकसित हो सकता है। इस प्रणाली के प्रभाव से उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। खासतौर पर उदयपुर संभाग के जिले उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और राजसमंद में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
भारी वर्षा का अलर्ट जारी
कोटा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भी मौसम विभाग ने भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इससे पहले, शुक्रवार को मौसम विभाग ने बीते 24 घंटों की रिपोर्ट में बताया कि पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हुई। पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।
राज्य में सर्वाधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट में 123 मिमी दर्ज की गई। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और पाली में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।