राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पास पहुंची

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 01:33 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है और इसके संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पास पहुंच गई हैं। हालांकि इनमें करीब 82 हजार मरीज स्वस्थ हो चके है। चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के आज सुबह 739 नये मामले सामने आये। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 हजार 775 पहुंच गई। कोरोना के नये मामलों में सर्वाधिक 105 मामले जोधपुर में सामने आये। इसी तरह जयपुर में 103, कोटा 84, अलवर 59, अजमेर 46, बीकानेर 33, नागौर 27, प्रतापगढ़ 26, पाली 23, बाड़मेर 22, झालावाड़ 20, गंगानगर 19, भरतपुर 18, हनुमानगढ़ और बारां में 16-16, सिरोही में 15, उदयपुर और चित्तौडग़ढ़ में 13-13, झुंझुनू में 12, राजसमंद, डूंगरपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में 11-11, चूरू एवं धौलपुर में नौ-नौ एवं जालौर में सात कोराना संक्रमित सामने आये। 

इससे जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 637 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है। जयपुर में भी संक्रमितों की संख्या 14 हजार 425 पहुंच गई जो इसके आसपास है। इसके अलावा अलवर में 8856, अजमेर 5109, भरतपुर 3912, उदयपुर 2695, बाड़मेर 2477, भीलवाड़ा 2482, बीकानेर 5179, बूंदी 913, चित्तौडग़ढ़ 1239, चूरू 1206, दौसा 672, धौलपुर 2507, डूंगरपुर 1270, गंगानगर 880, हनुमानगढ़ 552, जैसलमेर 542, जालौर 1470, झालावाड़ 2087, झुंझुनूं 1225, करौली 678, कोटा 7303, नागौर 2771, पाली 4515, प्रतापगढ़ 600, राजसमंद 1420, सवाई माधोपुर 667, सीकर 3035, सिरोही 1509, टोंक 806, बारां 987 तथा बांसवाड़ा 826 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। 

राज्य में जयपुर में दो, अजमेर, बीकानेर, चूरू, प्रतापगढ़ और उदयपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1214 पहुंच गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 296 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह बीकानेर में कोरोना मृतकों की संख्या 89, अजमेर में 83, उदयपुर में 34, चूरू एवं प्रतापगढ़ में आठ-आठ हो गई। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 25 लाख 99 हजार 477 सैंपल सैंपल लिए गए जिनमें 24 लाख 98 हजार 205 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1497 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि 81 हजार 978 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 80 हजार 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब राज्य में 16 हजार 583 सक्रिय मामले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News