''11 सीट हारने का दर्द बजट में झलक रहा है...'', राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष का BJP सरकार पर तीखा प्रहार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को केंद्र पर केंद्रीय बजट में राजस्थान की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि,‘‘इस बजट से राजस्थान को पूरी तरह से निराशा हुई है। किसी भी योजना में राजस्थान को पैसा नहीं दिया गया है। बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है।''
PunjabKesari
बजट से पूरी तरह गायब राजस्थान: गोविंद सिंह डोटासरा
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान तो बजट से पूरी तरह से गायब है। यह जो बजट है वह केवल अपनी सत्ता को बचाने का मोदी सरकार का प्रयास मात्र है।'' डोटासरा ने कहा,‘‘आप देख सकते हैं कि बिहार, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश पर यह बजट टिका हुआ है। उनको वह अलग से पैकेज दे सकते हैं लेकिन राजस्थान को न पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का पैसा मिलेगा, न किसानों के लिए एमएसपी मिलेगी, न युवाओं के वास्ते रोजगार का उसमें कोई रोडमैप है।''
PunjabKesari
'बजट में झलक रहा है भाजपा के हारने का दर्द...'
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपनी सरकार बचाने के लिए काम कर रही है न कि देश के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गां को साथ लेकर चलने जो काम उसे करना चाहिए वह काम वह नहीं कर रही है। बजट में राजस्थान को तो पूरी तरह उपेक्षित किया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ मैं समझता हूं कि राज्य में भाजपा जो 11 लोकसभा सीट हार गई है, यह उसने उसी का बदला लिया। हारने का दर्द इस बजट में झलक रहा है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News