राजस्थान बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, इस साल प्रतिशत में बड़ी गिरावट, ऐसे चेक करें Result

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, आज राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है। आरबीएसई के अनुसार, इस साल कुल 82.89% छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की। अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/rajresults.nic.in पर जा कर देख सकते हैं।
 

बता दें कि पिछले साल, उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 प्रतिशत था। 2020 में पास प्रतिशत 80.63 प्रतिशत था।लेकिन इस साल प्रतिशत में बड़ी गिरावट आई है। इस साल लड़कियों ने 84.38 प्रतिशत का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.62 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 
 

बता दें कि राजस्थान बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. आरबीएसई बोर्ड परीक्षाएं पहले 03 मार्च से आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में Covid-19 महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।जिसके बाद आरबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 तक ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News