राजस्थानः भीलवाडा़ में वंदेभारत ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास, पटरियों पर बिछाये पत्थर, लगाईं कीलें
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिरेल करने का प्रयास किया गया। हालांकि, लोको पायलट की सूजबूझ से बड़ा हादसा दल टल गया। राजस्थान के भीलवाड़ा में कुछ संदिग्ध लोगों ने ट्रेन की पटरियों पर पत्थर और कीलें बिछा दी। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा सकते हैं कि भीलवाड़ा में कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरियों पर बड़ी संख्या में पत्थर बिछा दिए। कोई बड़ा हादसा होता इससे पहले ही लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को पहले ही रोक दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन के इंजन के नीचे पत्थर रखे नजर आ रहे हैं। रेलवेकर्मियों ने नीचे उतरकर पत्थरों को हटाना शुरू किया। इतना ही नहीं थोड़ा आगे चलने पर पटरियों के ज्वाइंट पर कीलें खड़ी कर दी ताकि कोई बड़ा हादसा हो सके। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इसके पीछे किसका हाथ है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
⚡️⚡️Alert Staff prevented a major disaster, a possible terror-act to derail #VandeBharat train in Rajasthan.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 2, 2023
Video- Strategically planned rocks etc on railway tracks to derail Udaipur - Jaipur Vande Bharat Express near Bhilwara in Rajasthan.pic.twitter.com/54tfQQt4QP
बता दें कि साल की शुरूआत में राजस्थान में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे डीरेल हो गए थे। इस हादसे में कई लोगों घायल हुए थे। इसी साल जून में ओड़िशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे में करीब 300 लोगों की जान चली गई। बालासोर में तीन दो रेलगाड़ियां डिरेल हो गईं थीं। इस हादसे के बाद रेलवे सेफ्टी को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए थे।