रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, बीकानेर जमीन घोटाला मामले में 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान के बीकानेर जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा हुआ है। इस केस में कांग्रेस के नेता महेश नागर के ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

इसकी डील राॅबर्ट वाड्रा की तरफ से कांग्रेस नेता महेश नागर ने की थी। ईडी ने इस पर कार्रवाई करते हुए महेश नागर के ड्राइवर अशोक कुमार और जय प्रकाश को गिरफ्तार किया है। अशोक ने यह जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को बेची थी। 

वाड्रा की तरफ से जमीन खरीदने का अधिकार महेश नागर के पास था। बता दें कि यह जमीन साल 2008 में वाड्रा की कंपनी ने 79 लाख रुपये में खरीदी थी और साल 2010 में इस जमीन को 5.44 करोड़ में बेच दिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति एक ही गांव के हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News