Heavy Rain Alert: बारिश ने मचाई तबाही! इन राज्यों में सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन तक सब डूबा, IMD का रेड अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में इस समय बाढ़ जैसे हालात हैं, और इसी कड़ी में मुंबई भी भारी बारिश से जूझ रही है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने मायानगरी का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की सड़कें तालाब बन गई हैं, जिससे लोगों के घरों और दफ्तरों में पानी भर गया है। यहाँ तक कि रेलवे स्टेशन और ट्रैक भी पानी में डूब गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

इन इलाकों में हालात सबसे खराब
शुक्रवार की रात को अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर जैसे इलाकों में सिर्फ 4 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जिससे हालात और भी खराब हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, सांताक्रूज में पिछले 24 घंटों में 11.5 मिलीमीटर और कोलाबा में 45.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मानसून की शुरुआत से अब तक, सांताक्रूज में 1435.7 मिलीमीटर और कोलाबा में 1119.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

रायगढ़ में 'रेड अलर्ट' जारी
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और ठाणे के लिए अगले दो दिन यानी 16 और 17 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि यहाँ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की चीफ शुभांगी भूटे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है, जिसका असर पूरे कोंकण क्षेत्र पर दिखेगा। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News