दिल्ली में मानसून की दस्तक, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म हुआ। आखिरकार मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। सोमवार को दोपहर बाद राजधानी में अंधेरा छा गया और इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से पहले दिल्ली एनसीआर में आंधी चली, जिसकी वजह काफी तेज हवाएं चलीं। इसके बाद एक दम से झमाझम बारिश हुई। बता दें कि इससे पहले आज सुबह दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का समाना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 78 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने और बूंदबांदी होने की संभावना जताई थी। बता दें कि देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन दिल्ली इस बार आधी जुलाई बीत जाने के बाद भी सूनी ही रही। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News