Rain Alert: इन राज्यो में चलेंगी तेज़ हवाएं, होगी भारी बारिश, IMD ने अगले 5 दिनों के जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण भारत में आने वाले दिनों में मानसून की गतिविधियां तेज होने वाली हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
किन राज्यों में बरसेंगे बादल?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोस्टल कर्नाटक, केरल और माहे में 8 जुलाई से 13 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में अगले छह दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
वहीं तेलंगाना राज्य में भी विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. यहां 8 और 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इन दो दिनों में अत्यधिक वर्षा से निचले इलाकों में जलभराव और आवागमन में परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन प्रेग्नेंट महिला के लिए फरिश्ता बने मेजर रोहित बचवाला, सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
तेज हवाएं और उमस भरा मौसम
बारिश के साथ-साथ, अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इन तेज हवाओं के कारण पेड़ों के गिरने या बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 8 और 9 जुलाई को गर्म और नम मौसम बना रह सकता है. ऐसे में इन क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक-
7 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. इनमें पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण, गोवा, केरल, माहे और कोस्टल कर्नाटक जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जहाँ अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश हुई.
इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. यह दर्शाता है कि मानसून अब देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.