Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IMD ने 3, 4 और 5 नवंबर के लिए उत्तर भारत के तीन प्रमुख राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जहाँ एक ओर उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- Gold Price Forecast: सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी, चांदी धड़ाम! क्या इस गिरावट में निवेश करना सही रहेगा? जानिए कहते हैं एक्सपर्ट्स

उत्तराखंड में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 4 नवंबर को गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। 3 और 5 नवंबर के लिए राज्य में कोई बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश का मौसम

3 से 5 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। यहां पर हल्की सर्दी की शुरुआत के चलते और मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।रात और सुबह के तापमान में अंतर बढ़ने के कारण हवा में नमी का स्तर ज़्यादा रहेगा। इसी वजह से 3 और 4 नवंबर की सुबह राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों (जैसे बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती) में हल्के से मध्यम कोहरा और धुंध देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- "हमारी छोरियां भी छोरों से कम नहीं", भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

मौसम विभाग ने 3 से 5 नवंबर तक दिल्ली NCRमें मौसम साफ रहेगा। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News