नशे में धुत्त गार्ड ने चलवाई ट्रेन, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 10:21 AM (IST)

रांची: रेलवे की लापरवाही से सैकड़ों यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। नशे में धुत्त गार्ड सोमरा उरांव ने रांची-लोहरदग्गा रेल लाइन पर यात्री ट्रेन चलवा दी। हालांकि, किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई और यात्री बाल-बाल बच गए। रेलवे की लापरवाही यह थी कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच होने के बाद भी गार्ड को ट्रेन में जाने की अनुमति दे दी गई। 

शराब के नशे में ही लोहरदग्गा पहुंच गया गार्ड
गार्ड शराब के नशे में ही ट्रेन को लेकर लोहरदग्गा पहुंच गया। बाद में रेलवे प्रशासन को मामले की जानकारी हुई तो सीनियर डी.ओ.एम. डिविजनल ऑपरेशन्स मैनेजर नीरज कुमार ने रांची से दूसरा गार्ड भिजवा कर सोमरा उरांव को ट्रेन से उतार दिया। मौके पर गार्ड का ब्लड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इस लापरवाही के लिए गार्ड सहित 3 कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इसमें गार्ड सोमरा उरांव, रोस्टर क्लर्क एम.बी. कुजूर और क्रीव कंट्रोलर एल. पाहन शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News