Train Cancelled News: ट्रेन यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप भी अप्रैल के महीने में ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। दरअसल, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रेलवे ने तकनीकी कार्यों के चलते रद्द कर दी हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी।

लाइन मेंटेनेंस के चलते रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और इसी क्रम में नई रेल लाइनों को जोड़ने और मौजूदा ट्रैक्स की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी वजह से रायगढ़, बिलासपुर, टाटानगर, संतरागाछी, दरभंगा, शालीमार, हावड़ा, पुणे और मुंबई जैसे रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

कैंसिल ट्रेनों की विस्तृत लिस्ट

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में रायगढ़-बिलासपुर मेमू, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, सुभाष चंद्र बोस-टाटानगर एक्सप्रेस, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जैसी दर्जनों ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें 6 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News