नहीं रुक रहे रेल हादसे, पश्चिम बंगाल में फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी, चार दिन में चौथी घटना
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 09:19 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के रानाघाट में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं। बोगियों को पटरियों पर लाने का प्रयास जारी है। पिछले 1 हफ्ते में चौथी घटना है। इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश में अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे शनिवार शाम को पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। तीन दिन के भीतर उत्तर प्रदेश में यह दूसरी ऐसी घटना है। बृहस्पतिवार शाम को गोंडा में एक यात्री ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई।
VIDEO | Goods train derails in West Bengal's Ranaghat. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/cFNhTqlOT3
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरूवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन गोंडा में स्टेशन को क्रॉस करने के बाद डिरेल हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए थे। लगातार हो रहे हादसों से एक बार फिर रेल मंत्रालय की पोल खुल गई है।