ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी: पश्चिम बंगाल में 58 और राजस्थान में 42 लाख नाम कटे, ECI ने दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 07:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क : निर्वाचन आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार, सबसे अधिक मतदाताओं के नाम पश्चिम बंगाल में हटाए गए हैं, जहां करीब 58 लाख वोटर्स की सूची से नाम बाहर किए गए हैं। आयोग के अनुसार, जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं हैं, वे या तो मृत पाए गए हैं या फिर अपना निवास स्थान बदल चुके हैं।
ड्राफ्ट लिस्ट में नाम न होने पर घबराने की जरूरत नहीं: ECI
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं हैं, उन्हें अपनी पात्रता साबित करने का पूरा अवसर दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक और पूर्व नौकरशाह सुब्रत गुप्ता ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि करीब 30 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका विवरण वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा सका। ऐसे मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत कर अंतिम निर्णय से पहले अपनी पात्रता साबित करने का मौका मिलेगा।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक चली SIR प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कुल 58 लाख 20 हजार 898 नाम हटाए गए हैं। इससे राज्य में मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 से घटकर 7 करोड़ 08 लाख 16 हजार 630 रह गई है।
राजस्थान में 42 लाख से अधिक वोटर्स के नाम ड्राफ्ट लिस्ट से हटे
चुनाव आयोग के अनुसार, राजस्थान में SIR प्रक्रिया के बाद कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 मतदाताओं में से करीब 42 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। राज्य में 5 करोड़ 04 लाख 71 हजार 396 मतदाताओं ने अपना इम्युरेशन फॉर्म जमा किया, जबकि 41 लाख 84 हजार 819 लोगों ने फॉर्म नहीं भरा।
ECI ने बताया कि राजस्थान में 8.75 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 29.6 लाख वोटर्स ऐसे हैं जो स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा, लगभग 11 लाख मतदाताओं को दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। जयपुर जिला वह क्षेत्र रहा, जहां सबसे अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए।
गोवा में एक लाख से अधिक मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर
गोवा में कुल 11 लाख 85 हजार 34 मतदाताओं में से 10 लाख 84 हजार 992 लोगों ने अपना फॉर्म जमा किया। SIR प्रक्रिया के बाद राज्य में 1 लाख 00 हजार 042 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद योग्य मतदाता 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक पुनः आवेदन कर सकते हैं।
लक्षद्वीप में 1,429 वोटर्स के नाम नई ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं
लक्षद्वीप में SIR की प्रक्रिया 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक चली। इस दौरान कुल 57 हजार 813 मतदाताओं में से 56 हजार 384 लोगों ने अपना फॉर्म जमा किया। नई ड्राफ्ट मतदाता सूची में 1,429 मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद योग्य मतदाता 15 जनवरी 2026 तक दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
