राहुल ने रेलवे इंजीनियरों की बुद्धिमता और कड़ी मेहनत का अपमान किया: पीयूष गोयल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 10:18 PM (IST)

नई दिल्ली: ‘मेक इन इंडिया’ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कटाक्ष को लेकर उन पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इसका मखौल उड़ा कर भारत की बुद्धिमता और कड़ी मेहनत का अपमान किया है। दरअसल, देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के वाराणसी से दिल्ली लौटते समय शनिवार को रास्ते में खराब हो जाने संबंधी खबरों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि‘मेक इन इंडिया’पर गंभीरता से पुर्निवचार करने की जरूरत है। 
PunjabKesari
राहुल ने ट्वीट कर कहा था,‘’मोदी जी, मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुर्निवचार करने की जरूरत है। ज्यादातर लोग महसूस कर रहे हैं कि यह विफल हो चुका है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम कांग्रेस में इस बारे में बहुत गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि इसे कैसे किया जाएगा।" 

इसपर एक त्वरित प्रतिक्रिया में गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘शर्म की बात है कि आपने हमला करने के लिए भारतीय इंजीनियरों, तकनीशियनों और श्रमिकों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा को चुना। यह ऐसी मानसिकता है जिसे ठीक किये जाने की जरूरत है। मेक इन इंडिया ’एक सफलता है और यह करोड़ों भारतीयों का एक हिस्सा है। आपके परिवार के पास सोचने के लिए छह दशक थे, क्या यह पर्याप्त नहीं थे ?’’ 
PunjabKesari
गोयल ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल ने भारत की बुद्धिमत्ता और रेलवे के उन मेहनती इंजीनियरों को अपमानित किया है जिन्होंने देश की पहली स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस के निर्माण के लिए शानदार प्रयास किए है। उन्होंने कहा, ‘‘वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में विकसित और डिजाइन की गई है...इसने रेलवे में उच्च मानकों को निर्धारित किया है और अगले दो सप्ताह के लिए यह पहले से ही पूरी तरह से बुक है।’’ राहुल पर हमला बोलते हुए गोयल ने कहा कि रायबेरली में आधुनिक कोच फैक्टरी इस बारे में एक जीता जागता उदाहरण है कि कांग्रेस कैसे खोखले वादे करती है। रायबरेली, राहुल की मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है।      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News