राहुल गांधी आज चाय पर विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 07:33 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्ष के नेताओं को चाय पर बुलाया है जिसमें संसद में चल रहे गतिरोध के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को चाय पर आज सुबह संसद की कार्यवाही आरंभ होने से पहले बुलाया गया है ताकि सदस्य समय पर संसद में पहुंच सके। चाय पर समान विचारधारा वाले सभी 14 दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। गांधी ने शुक्रवार को भी विपक्ष के इन सभी 14 दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। विपक्षी दलों की पिछली वैठक संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में बुलाई गई थी। 

गौरतलब है कि विपक्ष के सदस्य संसद में पेगासस जासूसी तथा किसानों की समस्या आदि मुद्दों पर मानसून सत्र के आरंभ से ही हंगामा कर रहे हैं और जिसके कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर सरकार से संसद में जवाब की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News