20 दिन में दूसरी बार पटना आएंगे राहुल गांधी, जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में होंगे शामिल
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:01 PM (IST)
नेशनल डेस्कः लोकसभा में नेता विपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी पांच फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती में शामिल होने के लिये पटना आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि सारण के गड़खा निवासी स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी बिहार की अंतरिम सरकार में चार कैबिनेट मंत्रियों में से एक रहें थे।
महात्मा गांधी के आंदोलनों से प्रभावित होकर स्व जगलाल ने कलकता मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र होने के बावजूद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और स्वतंत्रता आंदोलन में खुद पड़े। इनके बड़े पुत्र ने भी देश की आजादी की लड़ाई में महती भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त 1942 को इनके बड़े पुत्र इंद्रदेव चौधरी सचिवालय पर झंडा फहराने के आंदोलन में शामिल रहे, जिसके बाद अंग्रेजों के निशाने पर आ गए और वें भूमिगत हो गए थे।
तब अंग्रेजों ने दरिंदगी से उनको सारण जिले में गिरफ्तार करने के दौरान गोली मार दी थी, जिससे घायल होने के बाद 11 दिनों तक संघर्ष करते हुए वें शहीद हो गए। जब इनका शव 40 वर्षों की सजा काट रहें स्व. जगलाल के पास लाया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा धन्य हो गया जो देश के काम आया, इसका जीवन भारत मां के काम आ गया। जगलाल चौधरी को बिहार के गांधी की उपाधि मिली थी।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच फरवरी को गांधी जयंती समारोह को संबोधित करेंगे और स्व.जगलाल की स्मृति में सम्मान समारोह में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार चौधरी होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेसजन शामिल होंगे।