कर्नाटक विधानसभा चुनावः राहुल गांधी आज मंगलुरु में जनसभा को करेंगे संबोधित
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 06:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 अप्रैल को मेंगलुरु में एक रोड शो करेंगे। राहुल गांधी उडुपी जिले के कौप कस्बे में मछुआरा समुदाय से भी बातचीत करेंगे। रोड शो मेंगलुरु में कलेक्टर गेट से ए बी शेट्टी सर्कल तक निकाला जाएगा।
रोड शो के दौरान लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। दक्षिण कन्नड़ के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्य और युवा कांग्रेस के नेता रोड शो में शामिल होंगे।